कड़ाके की ठंड व कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

बेगूसराय: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। लगभग सभी ट्रेनें लूज टाइमिंग के बावजूद लेट से गंतव्य पहुंचने लगी हैं। रेलवे के दावों के बीच ट्रेनों में लगा फॉग डिवाईस भी घने कोहरे में ट्रेनों को रफ्तार देने में मदद नहीं कर रहा है। ऐसे में लोकल हो या लम्बी दूरी की ट्रेन, सभी लेट चलने लगी है। शुक्र है कि रेलवे ने लम्बी दूरी की डेली चलने वाली लगभग ट्रेनों को डेली नहीं चला हफ्ते में दो से तीन दिन रद्द कर दिया है। नहीं तो, ट्रेनें पहले की तरह लेट चलने की फिर से एक के बाद एक रिकार्ड बनातीं। फिलहाल एक-दो ट्रेन छोड़ लम्बी दूरी की ज्यादातर ट्रेन लेट चल रही है। रविवार को भी अमरनाथ एक्सप्रेस 14 घंटे तो सीमाचल एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे लेट पहुंची। इसी तरह गांधीधाम एक्सप्रेस चार घंटे, अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे व कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी तीन घंटे लेट से बेगूसराय स्टेशन पहुंची।