बेगूसराय में सेल्फी लेने के चक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय : में चलती बाइक पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि बाइक पर पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। खबर के मुताबिक बीहट के चकिया ओपी क्षेत्र के काली मंदिर के पास एनएच 31 पर सोमवार को सेल्फी लेने के चक्कर में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के केशावे पंचायत के वार्ड संख्या 12 मकरदही निवासी इंद्रदेव साह के 14 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि बाइक चालक मकरदही निवासी अनिल महतो के पुत्र बमबम महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार श्याम कुमार अपने मित्र बमबम महतो के साथ सिमरिया गंगा नदी से गंगा स्नान करके बाइक से घर लौट रहे थे। चकिया काली मंदिर पर सेल्फी लेने के चक्कर में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक श्याम कुमार सड़क पर गिर गए। इसी दौरान अज्ञात वाहन युवक को कुचलते हुए फरार हो गया।
इस घटना में एक बाइक सवार बमबम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। वह मध्य विद्यालय मकरदही में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने मृतक युवक के परिजनों की इसकी सूचना दी। घटना की सूचना स्वजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। स्वजन रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए केशावे मुखिया गोपाल सिंह, सरपंच मुकेश कुमार, पंसस संतोष कुमार, उप सरपंच ब्रजकिशोर सिंह, वार्ड सदस्य कंचन कुमारी, सुबोध सिंह आदि ने पीड़ित स्वजनों को सांत्वना दी।