Janani Suraksha Yojana: खुशखबरी! बिहार सरकार महिलाओं को देगी ₹6000, ऐसे उठाएं लाभ…

bihar government will give 6000
Publish : 07-05-2023 11:14 AM Updated : 07-05-2023 11:14 AM
Views : 213

Janani Suraksha Yojana : केंद्र सरकार द्वारा सभी हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं लागू करती हैं। नवजात बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी के लिए योजनाओं की स्थापना की गई है। लोग इन योजनाओं के ज़रिए सरकार से सीधे या ब्याज के रूप में वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बता दे सरकार ने महिला के हित में एक योजना शुरू की, ये एक ऐसी योजना है जो महिलाओं के बैंक खातों में उनकी गर्भावस्था और नवजात स्वास्थ्य के लिए 6000 रुपये प्रदान करती है। यह योजना बच्चों को उचित पोषण और वित्तीय सुरक्षा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत प्रसव कराने वाली गर्भवती माताओं को वित्तीय सहायता दी जाती है।

 

बता दे एस योजना कर नाम जननी सुरक्षा योजना इस लिंक कर क्लिक करें है। इस के तहत कम आय वाले परिवारों को लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त निजी अस्पताल और सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं दोनों इस योजना में दी जाती हैं। यदि कोई और अस्पताल में प्रसव होता है तो इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा । इसके अलावा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान द्वारा हर महीने की पहली से 9 तारीख तक निजी या सरकारी अस्पतालों में प्रसव जांच की सुविधा भी मुहैया करवायी जाती है।

 

यदि आप भी जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने चाहते है। तो इस लिए आपको बैंक खाते की जानकारी के साथ-साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और सरकारी अस्पताल से प्रसव प्रमाण पत्र जमा करना होगा है। ये दस्तावेज योजना आवेदन पत्र के साथ जमा किए जाते है । इस आवेदन को भरने के बाद ही इस योजना का लाभ दिया जाता है ।

 

आवेदन कैसे करें जांचें: बता दे कि यह योजना आशा के हेल्प से से शुरू की जाएगी। इसमें आशा कर्मचारी सभी का नामांकन के साथ ही डेटा को अपडेट करने और सभी गर्भवती माताओं को सूचित करने की प्रभारी रहती है । कोई भी गर्भवती महिला जो इस योजना का लाभ लेना चाहती है, वह ग्राम पंचायत द्वारा सौंपी गई आशा कार्यकर्ता से जाकर मिले। यदि आशा कार्यकर्ता मौजूद नहि है तो आप ग्राम प्रधान से भी संपर्क कर सकते है।

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM