Begusarai News: बिजली का बिल ज्यादा आ गया या मीटर की रीडिंग बढ़ गई...यहां पाएं समाधान

Begusarai news: यदि आप बेगूसराय जिले के रहने वालें हैं और आप गलत बिजली बिल या फिर बिजली बिल नहीं आने से परेशान हैं, व मीटर खराब है, तो भी टेंशन मत लें. आपके इस परेशानी को दूर करने का कार्य नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी करने वाली है. ऐसे में आपकी परेशानी दूर होने वाली है. विभाग बिल में सुधार और बकाया राजस्व की वसूली के लिए जिले के विद्युत आपूर्ति ग्रामीण और शहरी सेक्शन में 22 दिसंबर से कैंप का आयोजन करने जा रहा है. कैंप में गलत रीडिंग एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित समस्या को निपटाया जाएगा.
आवेदन देने के बाद भी समस्याओं का नहीं होता है निदान
मंझौल के रहने वाले नरेश चौधरी ने बताया कि मीटर जल जाने के बाद भी बिल अधिक आने की शिकायत आवेदन पत्र के माध्यम से विद्युत आपूर्ति ग्रामीण सेक्शन मंझौल को की है, इसके बावजूद निदान नहीं हो पाया है. ऐसे में इन लोगों के लिए सबसे ज्यादा सहूलियत होगी कि कैंप में इनकी समस्याओं का निदान हो सकता है. अधिकारियों की मानें तो उपभोक्ताओं द्वारा हमेशा यह शिकायत की जाती है. बिजली विभाग के कर्मियों को आवेदन पत्र के माध्यम से जानकारी देने के बाद भी उपभोक्ताओं की समस्या का निदान नहीं हो पाता है. उपभोक्ता की इसी समस्या को दूर करने के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है .
आपके नजदीक में कहां-कहां लगेगा कैंप
बिजली से जुड़ी समस्याओं के निपटारे को लेकर जिले में कैंप लगाया जाएगा.विभागीय फैसले के मुताबिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण सेक्शन में 22 दिसंबर, मटिहानी सेक्शन और रामदीरी पंचायत 01 और रामदीरी पंचायत 22 में 24 दिसंबर, बेगूसराय पश्चिमी सेक्शन के लाखों एवं बतौली में 24 दिसंबर, बड़ी बलिया में 22 दिसंबर, खोदावंदपुर में 22 दिसंबर, नावकोठी में 23 दिसंबर और मंझौल में 27 दिसंबर को कैंप लगाया जाएगा. इसमें बिजली बिल में गड़बड़ी की सुनवाई एवं अन्य समस्यायों का समधान किया जाएगा.