Begusarai News: बेगूसराय में ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी बनकर तैयार, जानें क्या है खासियत

बेगूसराय. कला और रंग प्रेमियों के लिए जिले में 10 करोड़ की लागत से बन रहे ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है. अब संवेदकों की ओर से जिला प्रशासन को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया चल रही है. सदर प्रखंड मुख्यालय के निकट एसएच-55 से सटे कंकोल में भवन बनकर तैयार है. उक्त भवन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से 10.56 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 फरवरी फरवरी 2021 को किया था. इस आर्ट गैलरी में लगभग 300 दर्शकों को एक साथ बैठकर इंजॉय करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. हालांकि विभागीय लापरवाही के कारण इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद जिला प्रशासन को हैंडोवर नहीं किया गया है और वर्तमान समय में जिला प्रशासन भी अपनी दिलचस्पी इसको लेकर नहीं दिखा रहा है.
वर्तमान में दिनकर कला भवन में होते है कार्यक्रम आयोजित
वर्तमान में शहर में एकमात्र दिनकर कला भवन है, जहां पर रंगमंच सहित अन्य साहित्य कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं, लेकिन दिनकर कला भवन जिला प्रशासन के अंदर रहने के कारण आए दिन यहां जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम और बैठक का आयोजन किया जाता है. जिसके कारण खासकर रंग कर्मियों को यहां रिहर्सल करने सहित नाटक करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अभी आर्ट गैलरी के शूरू हो जाने के बाद रंग कर्मियों के लिए एक नई जगह मिल सकेगी.
बेगूसराय का रंगमंच राज्य ही नहीं देश स्तर पर प्रसिद्ध
बेगूसराय का रंगमंच राज्य ही नहीं देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होता रहा है. वर्तमान समय में बेगूसराय रंगमंच से जुड़े कलाकारों की ओर से हिंदी सिनेमा जट-जटिन को 100 से अधिक अवार्ड मिले. वहीं इसी रंगमंच के कलाकारों के द्वारा बनाए गए भोजपुरी सिनेमा बलम रंगरसिया भी सुपरहिट साबित हुईं. यहां साल में राष्ट्रीय नाट्य उत्सव का भी आयोजन किया जाता है, जबकि एक बार अंतरराष्ट्रीय नाट्य उत्सव का भी आयोजन किया जा चुका है.