बेगूसराय में ट्रक और आटो की आमने-सामने टक्कर,दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप एनएच 28 पर रविवार को ट्रक और टेंपू की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में शंभू बैठा, इंदु देवी और ओटो चालक रामकुमार चौधरी की मौत हो गई है। जबकि समस्तीपुर के कल्याणपुर ध्रुवगामा वार्ड सात निवासी 60 वर्षीय विमला देवी, 58 वर्षीय मंजू देवी, 23 वर्षीय विमला देवी व चार वर्षीय केशव कुमार का इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान
मृतक टेंपो चालक की पहचान दरभंगा जिला के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कोल हंडा पटोरी निवासी शिवरत्न चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र रामकुमार चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो सवार सभी यात्री सिमरिया से गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे। लौटने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे घटनास्थल पर ही टेंपो चालक की मौत हो गई। घटना के पश्चात कुछ देर के लिए एनएच 28 पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इससे गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से सभी घायलों को गोधना स्थित निजी क्लीनिक व सीएचसी बछवाड़ा भेजा गया।
मोके पर पहुचें पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों की मदद में लगे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बछवाड़ा सीएचसी में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेजे जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। घायलों को एनएचएआइ के टोल प्लाजा की एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से उपचार के लिए बेगूसराय के विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।