AYODHYA NEWS: अयोध्या में प्रसव के दौरान नाबालिग की मौत से हुआ बड़ा खुलासा, 2 साल पहले ऋषिकेश से हुई थी लापता

निमिष गोस्वामी
अयोध्या: अयोध्या में प्रसव के दौरान एक नाबालिग गर्भवती युवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाबालिक युवती ऋषिकेश की रहने वाली है जो 2 साल पहले लापता हो गई थी. दरअसल ये पूरा घटना मंगलवार की है. बाबा बाजार थाना क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार ऋषिकेश से नाबालिक युवती को भगा लाया था और दोनों ने शादी कर ली थी. वहीं जब युवती को प्रसव पीड़ा हुई तो अनिल और उसके परिजन उसको सीएससी खंडासा में भर्ती करा दिए, जहां पर प्रसव के दरमियान नाबालिग युवती और उसके पेट में पल रहे गर्भ दोनों की मौत हो गई.
परिजनों ने घर पहुंच कर घटना की सूचना बाबा बाजार पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे सैदपुर चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही एसडीएम रुदौली को सूचना दी गई है. वहीं एसडीएम रुदौली ने बताया कि परिजनों की सूचना के बाद मौके पर नायाब तहसीलदार रुधौली अनूप श्रीवास्तव भेजा गया. जिसके बाद शव का पंचायत नामा भरकर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने मुख्यालय ले गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि परिजनों के तरफ से किसी भी तरीके की कोई तहरीर नहीं मिली है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जबकि नायाब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि अनिल कुमार के खिलाफ ऋषिकेश में नाबालिग बालिका को भगा लाने का मामला पंजीकृत है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि डॉक्टरों के पैनल के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाए. जिसके लिए बकायदा टीम भी गठित की गई है.