होली को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, सोशल मीडिया के लिए बनी स्पेशल टीम

administration alerted about holi special
Publish : 06-03-2023 12:18 PM Updated : 06-03-2023 12:18 PM
Views : 118

Patna: पूरा देश होली के रंग में रंग चुका है. हर जगह इसकी तैयारियां देखने को मिल रही है. जगह जगह समरोह का आयोजन किया गया है. वहीं, बिहार में भी इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी की गई है. साथ ही राज्य में अलर्ट भी जारी किया गया है. होली को लेकर पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में को अलर्ट मोड में रखा गया है. अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं को और भी पुख्ता कर दिया गया है ताकि लोगों को कोई भी परेशानी ना हो. विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, ऑन कॉल डॉक्टर भी ड्यूटी पर रहेंगे. सभी अस्पतालों में करीब 85 बेड को आरक्षित किया गया है. आपको बता दें कि होली में मुख्य रूप से आंखों व कानों में रंग पड़ने से होने वाली परेशानी से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए अतिरिक्त वार्ड सुरक्षित रखे गए हैं.

 

500 मजिस्ट्रेट की होगी प्रतिनियुक्ति 

वहीं, होली पर इस बार पटना जिले में 500 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. यह प्रतिनियुक्ति 7 और 8 मार्च को जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में होगी. 6 कार्यालयों में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसके अलावा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे.  हुड़दंग और हंगामा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों  पर कड़ी कार्रवाई होगी और पकड़े जाने पर हुड़दंग करने वालों को 24 घंटे तक थाने में बंद कर दिया जाएगा.

 

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर 

दूसरी तरफ होली का रंग फीका ना पड़े जिससे लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए एक टीम बनाई गई है. दरअसल पटना के नए एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी थानों की मीटिंग बुलाई थी. जिसमें दोनों तैयोहार होली और शवे बारात को लेकर एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी. ये टीम इस बात का विशेष ध्यान रखेगी के कोई भी भड़काऊ मैसेज, पोस्ट या वीडियो वायरल ना किया जाए. अगर ऐसा किया गया तो उन पर तुरंत ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    30-08-2023 8:14 PM
    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    23-08-2023 11:46 PM
    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    22-08-2023 8:44 PM
    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    22-08-2023 7:44 PM