यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की कहानी, ऐसे किया फर्श से अर्श तक का सफर…

story of upsc topper shubham
Publish : 27-02-2023 9:03 AM Updated : 27-02-2023 9:03 AM
Views : 33

जब सिविल सर्विस परीक्षा 2020 के परिणामों की घोषणा हुई तब बिहार के कटिहार के रहने वाली शुभम कुमार ने टॉप किया। पिछले बार जब शुभम को सफलता मिली थी तब उन्हें 290 वीं रैंक मिला। लेकिन शुभम ने इस बार बाजी मारते हुए पूरे देश में यूपीएससी में पहला रैंक हासिल किया।

 

शूभम की इस सफलता के पीछे काफी संघर्ष है। उन्होंने उतार-चढ़ाव देखे और जब हिम्मत टूट जाता तब फैमिली का काफी सपोर्ट मिलता‌।

 

शुभम कहते हैं कि मैंने जब यूपीएससी की तैयारी शुरू की तब से ही मेरे जेहन में इच्छा थी कि आम लोगों के लिए काम करूं। बचपन से ही सिविल सर्विस में जाने की इच्छा थी। मैं ग्रामीण माहौल में पला बढ़ा हूं। मैंने गौर किया कि अगर आप अच्छे ओहदे पर है तो आपकी जिंदगी बदल सकती है। जब आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएशन कर रहा था तब फाइनल ईयर में मैंने है फिक्स कर लिया कि मैं सिविल सर्विसेज की तैयारी करूंगा।

 

बता दें कि शुभम ने साल 2018 से दिल्ली में कोचिंग की थी। उन्होंने कोचिंग से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। सोम का मानना है कि यह यूपीएससी की तैयारी में वक्त लगता है, इसलिए स्वयं को प्रेरित करना बेहद जरूरी है। काफी लोग मेहनत करते हैं पर कामयाबी पाने के लिए सही जगह पर मेहनत करनी पड़ती है।

 

शुभम कटिहार में जब वो 6वीं वर्ग में थे तो उनके एक उत्तर को उनके टीचर ने गलत कर दिया था। शुभम के अनुसार, उन्हें अपना उतर सही लग रहा था, इसके बाद भी टीचर के गलत करार देने से आहत हुए। फिर उन्होंने स्कूल बदलने का निर्णय लिया। वे पटना आ गए और फिर अपने सपने को साकार करने के लिए तैयारी शुरू कर दी।

    Dhanush wife

    Dhanush wife's news: रजनीकांत के दामाद से शादी करेगी 46 साल की

    29-04-2023 1:18 PM
    शादी के 3 महीने बाद पति मुकेश अग्रवाल से बोर हो गई

    शादी के 3 महीने बाद पति मुकेश अग्रवाल से बोर हो गई

    13-04-2023 9:45 PM
    ये है MA टैक्सी ड्राइवर वाली: पति हुए बीमार तो थामी स्‍टीयिरिंग,

    ये है MA टैक्सी ड्राइवर वाली: पति हुए बीमार तो थामी स्‍टीयिरिंग,

    04-04-2023 9:15 PM
    Begusarai: बेगूसराय में डीआइजी साहब से ज्यादा उनकी पत्नी अमीर, डीएम से

    Begusarai: बेगूसराय में डीआइजी साहब से ज्यादा उनकी पत्नी अमीर, डीएम से

    02-04-2023 5:06 PM