Bhuvaneshvar Kumar Biography: क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार की पत्नी है बेहद खूबसूरत, देखें भुवनेश्वर संग उनके पत्नी की तस्वीरें।

photo-of-bhuvaneshvar-kumar-and-his-wife
Publish : 10-02-2023 5:05 PM Updated : 10-02-2023 5:05 PM
Views : 50

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। भुवनेश्वर कुमार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। भुवनेश्वर ने नूपुर नागर से शादी रचाई। नूपुर दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। बता दें कि नूपूर नागर पेशे से इंजीनियर हैं। ग्रेटर नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं। मेरठ में जन्मीं नूपुर के पिता रिटायर पुलिस अफसर हैं।

 

नूपुर नागर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मेरठ में जेपी अकादमी से कंप्लीट की। फिर नोएडा के प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग में बैचलर की पढ़ाई पूरी की। एक स्टार क्रिकेटर की वाइफ होने के बाद भी वह मीडिया में लो प्रोफाइल मेंटेन रखना पसंद करती हैं।

 

भुवनेश्वर अपनी पत्नी नूपुर नागर को बचपन से ही जानते थे। एक साक्षात्कार में भुवनेश्वर ने कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ काफी अधिक वक्त बिताते थे। यही कारण से उन्हें उनसे इश्क हो गया था। भुवनेश्वर ने साल 2017 में नूपुर से शादी रचाई थी।

 

बता दें कि भुवनेश्वर और नूपुर ने मेरठ में शादी रचाने के बाद नई दिल्ली के ताज होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए। नूपुर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। भुवनेश्वर ने अपने बदौलत भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

 

भुवी ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 एकदिवसीय मैचों में 141 विकेट जबकि 72 टी20 मुकाबलों में 73 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। भुवी स्विंग गेंदबाजी के महारथी हैं।

Darbhanga News: गर्व! एक ही परिवार के 3 भाई-बहनों ने पास की

Darbhanga News: गर्व! एक ही परिवार के 3 भाई-बहनों ने पास की

03-03-2023 2:52 PM
यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की कहानी, ऐसे किया फर्श से अर्श तक

यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की कहानी, ऐसे किया फर्श से अर्श तक

27-02-2023 9:03 AM
Palak Muchhal : हृदय रोग से जूझ रहे 2 हज़ार बच्चों का

Palak Muchhal : हृदय रोग से जूझ रहे 2 हज़ार बच्चों का

14-02-2023 4:55 PM
मोहम्मद शमी की इनसाइड स्टोरी, किसान का बेटा से स्टार गेंदबाज बनने

मोहम्मद शमी की इनसाइड स्टोरी, किसान का बेटा से स्टार गेंदबाज बनने

13-02-2023 8:18 AM