1994 में मिस वर्ल्ड बनीं Aishwarya Rai तब दिखती थीं ऐसीं, 29 साल पुराना फोटो हुआ वायरल….

aishwarya rai who became miss
Publish : 04-02-2023 11:07 AM Updated : 04-02-2023 11:07 AM
Views : 32

Aishwarya Rai : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती देखते ही बनती है। आज भी ऐश्वर्या राय स्वर्ग की अप्सराओं को टक्कर दे सकती हैं। ऐश्वर्या राय की पहचान 19 नवंबर 1994 को पूरी दुनिया में बनी थी। इस दिन एक्ट्रेस ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। सोशल मीडिया पर 29 साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती उस वक्त देखी जा सकती है।

 

वीडियो में सिंपल मैरून कलर की साड़ी में लिपटी ऐश्वर्या की खूबसूरती लाजवाब है। इस वीडियो में आप 29 साल पहले की ऐश्वर्या को इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में देख सकते हैं। उनके चलने का तरीका हो या बात करने का तरीका हो, हर चीज में एक अनोखी और सरलता होती है। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में पूछे गए सवालों के स्मार्ट जवाब देकर ऐश्वर्या ने यह खिताब जीता था। वहां मौजूद लोग उनकी खूबसूरती के ही नहीं बल्कि उनके टैलेंट के भी कायल थे।

 

खूबसूरती ही नहीं ऐश्वर्या राय ने अपनी काबिलियत के दम पर यह खिताब जीता था। ऐश्वर्या ने जब विश्व सुंदरी का ताज पहना था, उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी। ऐश्वर्या ने 86 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ताज अपने नाम किया था। उसके बाद भी भारत में कई सुंदरियों ने यह खिताब जीता, लेकिन आज भी ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में फिल्मों के ऑफर आने लगे और फिर ऐश्वर्या ने एक्टिंग को अपना पेशा बना लिया।

Darbhanga News: गर्व! एक ही परिवार के 3 भाई-बहनों ने पास की

Darbhanga News: गर्व! एक ही परिवार के 3 भाई-बहनों ने पास की

03-03-2023 2:52 PM
यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की कहानी, ऐसे किया फर्श से अर्श तक

यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की कहानी, ऐसे किया फर्श से अर्श तक

27-02-2023 9:03 AM
Palak Muchhal : हृदय रोग से जूझ रहे 2 हज़ार बच्चों का

Palak Muchhal : हृदय रोग से जूझ रहे 2 हज़ार बच्चों का

14-02-2023 4:55 PM
मोहम्मद शमी की इनसाइड स्टोरी, किसान का बेटा से स्टार गेंदबाज बनने

मोहम्मद शमी की इनसाइड स्टोरी, किसान का बेटा से स्टार गेंदबाज बनने

13-02-2023 8:18 AM